-
Advertisement
जैकलीन फर्नांडीस की 7 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त, सुकेश से मिली थी गिफ्ट में रकम
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी मुंबई की 7 करोड़ 27 लाख रुपए की प्रॉपर्टी जब्त कर ली गई है।
यह भी पढ़ें:घर पर ब्राह्मण कहलाते थे इरफान खान, पठान परिवार से था संबंध
बता दें कि जैकलीन के पास इतनी रकम की एक एफडी है, जिसे ईडी ने जब्त किया है। जानकारी के अनुसार, जैकलीन और कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के बीच करीबी रिश्ते थे और वह जैकलीन पर पानी की तरह पैसे लुटाता था। चंद्रशेखर ने जैकलीन को गोल्ड, डायमंड जूलरी व इंपोर्टेड क्रॉकरी भी दी थीं। इसके अलावा 52 लाख रुपए का एक घोड़ा और 9-9 लाख की चार पर्शियन बिल्लियां भी गिफ्ट की थीं। इतना ही नहीं जैकलीन के लिए सुकेश ने कई चार्टर्ड फ्लाइट्स भी बुक की थीं। चंद्रशेखर ने जैकलीन पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
यह भी पढ़ें:कियारा आडवाणी को देख कार्तिक आर्यन ने की ऐसी हरकत, वीडियो हुई वायरल
सुकेश पर कई मामले दर्ज हैं। सुकेश 17 साल की उम्र से ठगी का खेल खेल रहा है। वह अपनी पहुंच बनाने के लिए नामी लोगों का इस्तेमाल करता था। जैकलीन अपना बयान दर्ज करवा चुकी हैं और उन्होंने खुद को भी धोखाधड़ी का विक्टिम बताया है। जैकलीन और सुकेश को मिलवाने वाली महिला पिंकी ईरानी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।