-
Advertisement
सिरमौर की कमरऊ पंचायत में घराट के अंदर सोया बुजुर्ग जिंदा जला
शिलाई। हिमाचल (Himachal) के जिला सिरमौर (Sirmaur) के गिरिपार क्षेत्र की कमरऊ पंचायत में एक बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 92 वर्षीय नंदाराम पुत्र किड़वाराम के तौर पर की गई है। जानकारी मुताबिक कमरऊ पंचायत के खजियार खड्ड में नंदाराम घराट में अनाज की पिसाई के लिए गया था। मंगलवार देर रात वृद्ध अपने घराट में चारपाई पर सो गया। इसी बीच अचानक घराट के अंदर आग लग गई, जिससे वृद्ध जिंदा जल गया। जब गांव के लोग सुबह घराट के पास पहुंचे तो देखा कि घराट के अंदर से धुंआ निकल रहा है। भीतर जाकर देखा तो बुजुर्ग चारपाई पर ही बुरी तरह झुलसा हुआ था, जिसकी मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर फटा फिर लगी आग, प्रिंसिपल पत्नी की मौत तो पति गंभीर घायल
बताया जा रहा है कि घराट के भीतर मच्छर (Mosquito) भगाने के लिए अंगीठी जलाई गई थी। रात के समय अंगीठी ने आग पकड़ ली। आग चारपाई सहित कपड़ों में फैल गई, जिससे बुजुर्ग जिंदा जल गया। इसकी जानकारी पंचायत प्रधान मोहन ठाकुर ने पुलिस (Police) को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि घराट में आग लगने से बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…