-
Advertisement
प्रतिभा सिंह की सुरक्षा बढ़ाने को चुनाव आयोग ने डीजीपी को दिए निर्देश
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) से पहले चुनाव आयोग (Election Commission) ने हिमाचल पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। चुनाव आयोग ने पत्र के माध्यम से डीजीपी को हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) की सिक्योरिटी अपग्रेड करने के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग ने यह निर्देश हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल (Himachal Congress Legal Cell) की मांग पर दिए हैं। बता दें कि 15 अक्टूबर को हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर प्रतिभा सिंह की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। इसी पत्र पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) को निर्देश जारी किए हैं। कांग्रेसी लीगल सेल ने प्रतिभा सिंह पर असामाजिक तत्वों से खतरा बताया था। इसके साथ ही उन्होंने उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) को भी बार बार मिल रही खालिस्तानी तत्वों की धमकियां का हवाला दिया था। जिसके चलते आज चुनाव आयोग ने डीजीपी को प्रतिभा सिंह की सुरक्षा बढ़ाने (Increase the Security) को लेकर पत्र लिखा।
यह भी पढ़ें:माकपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, नामांकन की तारीखों में बदलाव करने की मांग
कांग्रेस ने नामांकन की तारीखों में बदलाव को चुनाव आायोग को लिखा पत्र
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के बाद अब कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर नामांकन की तारीखों में बदलाव करने की अपील की है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नामांकन करने की तारीख तय की गई हैए लेकिन 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सरकारी छुट्टियों की वजह से नामांकन नहीं किए जा सकेंगे। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने यह मांग की है कि चुनाव आयोग इन तारीखों में बदलाव करें।गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी ऑफ़ इंडिया मार्क्सिस्ट के राज्य सचिव ओंकार शाद ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इन तारीखों में बदलाव करने के लिए कहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group