-
Advertisement
हिमाचल: न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ कर्मचारियों का हल्ला बोल, कैंडल मार्च निकाल उठाई मांगे
ऊना/हमीरपुर। प्रदेश सरकार और कर्मचारी वर्ग के बीच 27 नवंबर को होने वाली जेसीसी (JCC) की बैठक में पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली का एलान करवाने को लेकर कर्मचारियों ने दबाव की रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। गुरुवार शाम इसी रणनीति के तहत जिला ऊना (Una) के हर क्षेत्र से हर विभाग के कर्मचारी और अधिकारी न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ और पुरानी पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) की बहाली की मांग को लेकर एकजुट हुए नजर आए। एमसी पार्क में कर्मचारियों ने न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ जोरदार हल्ला बोला। इस मौके पर कर्मचारियों ने ऐलान भी किया कि जो पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली करेगा, उसे ही सत्ता की बागडोर सौंपी जाएगी। कर्मचारी नेताओं ने एकजुटता के साथ नेताओं की पेंशन पर भी सवाल खड़े किए। उनका कहना था कि महज एक चुनाव जीतकर भी नेता ताउम्र पेंशन का लाभ लेने का हकदार बन जाता हैए लेकिन सालों साल सरकार में सेवाएं देने के बावजूद कर्मचारियों को उनके जायज हक से वंचित रखा जा रहा है। इस दौरान कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम की वकालत के लिए मार्च भी निकाला। सरकार पर दबाव बनाने की इस रणनीति में जहां हर विभाग के कर्मचारी इस प्रदर्शन (Protest) में शामिल हुए वहीं पहले से ही पुरानी पेंशन स्कीम के तहत चिन्हित हो चुके कर्मचारियों ने भी अपने साथियों की आवाज बुलंद करने के लिए इस प्रदर्शन में भाग लिया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: JCC से पहले अराजपत्रित कर्मचारियों ने खोला मांगों का पिटारा
विज्ञान अध्यापक संघ ने हमीरपुर में निकाली रैली
हमीरपुर। विज्ञान अध्यापक संघ जिला इकाई हमीरपुर (Hamirpur) ने डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के माध्यम से विज्ञान अध्यापकों ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग उठाई है। ज्ञापन सौंपने से पूर्व संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने गांधी चौक से लेकर डीसी ऑफिस तक कैंडल मार्च भी निकाला है। इस मौके पर जिला विज्ञान अध्यापक संघ के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर एवं प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर चंदेल विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा कर्मचारियों ने वेतन विसंगतियों को भी दूर करने की इस दौरान मांग उठाई गई है। पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग को लेकर संघ ने कड़े शब्दों में सरकार को चेताया है कि यदि मांगे पूरी नहीं होती हैं तो कर्मचारी संगठन विधानसभा का घेराव करने को भी विवश होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group