-
Advertisement
हमीरपुर : सड़क किनारे फेंक दिए खाली सिरिंज, स्वास्थ्य विभाग ने उठाए पैकेट
हमीरपुर। कोरोना काल में जहां इतने लोगों की जान पर संकट है ऐसे समय पर भी कुछ लोग लापरवाही कर रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है हमीरपुर जिला (Hamirpur) में। सुजानपुर-संधोल मार्ग पर खुले में खाली सिरिंज (Empty Syringe) बरामद किए गए हैं। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दूरभाष के माध्यम से दी गई। जैसे ही विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली वैसे ही बिना देरी किए हुए स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंची और ब्यास नदी के तट पर लगभग सौ खाली टीके बरामद किए। आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात निजी क्लीनिक चलाने वाले ने यह खाली सिरिंज उपयोग करने के बाद फेंक दी हैं। इस बार में बीएमओ ने कहा कि बायो मेडिकल वेस्ट को खुले में फेंकने वाले के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें :-दुकानें खुलेगी या नहीं देखें Live-सीएम जयराम क्या बोले व्यापारियों से…
बता दें कि हमीरपुर जिला में बायो मेडिकल वेस्ट (Bio Medical Waste) को उठाने के लिए प्राइवेट क्लीनिकों से पैसे लिए जाते हैं जिसका टेंडर बायो मेडिकल कांगड़ा को दिया गया है, लेकिन चंद पैसे बचाने के लिए कोई बायो मेडिकल वेस्ट सड़क किनारे फेंक कर चला गया। बीएमओ सुजानपुर डॉ रमेश डोगरा ने मौके पर टीम सहित पहुंच कर बायो मेडिकल वेस्ट को उठाया और इसके सही निष्दान करने की बात कही। उन्होंने बताया कि यह वेस्ट बाकायदा बायो मेडिकल वेस्ट में भेजा जाता है और खुले में फेंकने पर कई बीमारियां पनपने का डर बना रहता है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।