-
Advertisement
हिमाचल में महंगी हुई अंग्रेजी शराब, टोल टैक्स में भी बढ़ौतरी के साथ हुए यह बड़े बदलाव
शिमला। हिमाचल में शराब के शौकिनों के लिए बुरी खबर है। आज यानी पहली अप्रैल से हिमाचल में अंग्रेजी शराब (English liquor) महंगी हो गई है। हालांकि देसी शराब सस्ती हो गई है। इसके साथ ही हिमाचल में आज से कई अन्य बदलाव देखने को मिलेंगे। आज से नया वित्त वर्ष शुरू होने जा रहा है। जिसके चलते कई बदलाव होंगे। हिमाचल प्रदेश के लोगों को आज से 60 यूनिट तक मुफ्त बिजली भी मिलेगी। दिहाड़ीदारों को बढ़ी हुई दिहाड़ी 350 रुपये मिलेगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट: नई आबकारी नीति को मिली मंजूरी, हिमाचल में सस्ती होगी देसी शराब
इसके अलावा प्रदेश में नई आबकारी नीति (New Excise Policy) लागू हो गई है। टोल प्लाजा के रेट में भी बढ़ोतरी हो गई है, लेकिन प्रदेश सरकार के टोल बैरियर पर वाहन चालकों की जेब अभी ढीली नहीं होगी। सरकार नए वित्तीय वर्ष से 60 साल पूरे करने वाले व्यक्ति को भी पेंशन देगी। इसके अलावा पेंशन राशि 1500 से बढ़ाकर 1700 रुपये करने का फैसला भी आज से लागू हो जाएगा। हिम केयर कार्ड की अवधि भी बढ़ा दी गई है। अब एक साथ ही तीन साल के लिए पंजीकरण किया जा सकेगा। पंजीकरण की सुविधा सालभर मिलेगी।
यह भी पढ़ें:पहली अप्रैल से हिमाचल में महंगा हो रहा सफर, नई दरों से वसूला जाएगा टोल
टोल प्लाजा पर होगी जेब ढीली
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद आज पहली अप्रैल से टोल प्लाजा (Toll Tax) के शुल्क में भी बढ़ोतरी हो गई है। सनवारा टोल प्लाजा पर फास्टैग से यह शुल्क लगता है, लेकिन फास्टैग ना होने की स्थिति में दोगुना टोल वसूला जाता है। कार-जीप का एक तरफ का शुल्क 55 रुपये था, जोकि 65 रुपये हो गया है। डबल फेयर 85 रुपये वसूला जाता था, जो 95 रुपये हो गया। इसके साथ ही हल्के व्यवसायिक वाहनों, हल्के मालवाहकों और मिनी बस के लिए 90 रुपये की जगह टोल पहली अप्रैल से 105 रुपये हो गया है। इसी तरह से टोल की नई दरें बस-ट्रक (टू एक्सेल) 215 रुपये, थ्री एक्सेल व्यवसायिक वाहनों के लिए 235 रुपये, भारी निर्माण मशीनरी के लिए 340 रुपये और ओवरसीज्ड व्हीकल के 410 रुपये लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:परीक्षा पर चर्चा: पीएम मोदी ने सराहा हिमाचल के छात्र का मॉडल, जानकारी भी ली
मंडी में दूसरा विश्वविद्यालय
सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र मंडी में प्रदेश का दूसरा विश्वविद्यालय काम करना शुरू कर देगा। मंडी में अभी तक कलस्टर कक्षाएं ही चल रही थीं। इस निर्णय से प्रदेश के निचले क्षेत्र के छह जिलों के युवा लाभांवित होंगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में घर बनाना हुआ महंगा, सीमेंट-सरिया के बाद अब बिजली की वायरिंग भी हुई महंगी
हिमाचल में मुफ्त बिजली
हिमाचल प्रदेश के लोगों को अप्रेल से 60 यूनिट बिजली मुफ्त (60 Units Free Electricity) दी जाएगी। इसके अलावा 125 यूनिट तक उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ता को एक रुपये प्रति यूनिट के आधार पर बिल आएगा। इसके अलावा किसानों के लिए तीस पैसे प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध रहेगी।
यह भी पढ़ें:क्या होगा अगर 31 मार्च से पहले पैन- आधार को लिंक नहीं कराया, यहां पढ़े
निष्क्रिय हो सकता है पैन
पैन को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख हो गई है। अब आपका पैन निष्क्रिय हो सकता है। इसके बाद आयकर रिटर्न दाखिल नहीं कर सकेंगे और ना ही आयकर का भुगतान कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें:Union Budget: छतरी महंगी, मोबाइल चार्जर सस्ता और क्या-क्या हुआ सस्ता-महंगा, यहां जानें
छात्रों को लैपटाप की जगह मिलेंगे स्मार्ट फोन
हिमाचल प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों (Students) को अब लैपटाप (LapTop) की जगह स्मार्ट फोन या टैब दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को लैपटाप लाने ले जाने में दिक्कत होती थी। इस कारण सरकार ने यह निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आय सीमा बढ़ी, 35000 से 50 हजार वार्षिक की
पेंशन बढ़ाई
हिमाचल प्रदेश सरकार ने पेंशनरों को राहत दी है। अब साठ साल तक का हर गरीब शख्स पेंशन पा सकेगा। अब 1500 की बजाय 1700 रुपये बढ़ी हुई पेंशन दी जाएगी।