-
Advertisement
महंगाई पर कांग्रेस के प्रदर्शन में सामने आई गुटबाजी, तख्तियों पर वीरभद्र फैन क्लब अंकित
मंडी। हिमाचल में कांग्रेस (Himachal Congress) देश में बढ़ती तेल की कीमतों और महंगाई (Inflation) के खिलाफ प्रदेश भर में बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। लेकिन इसी बीच कांग्रेस में प्रदर्शन के दौरान गुटबाजी (Factionalism) भी देखने को मिली है। मामला मंडी (Mandi) जिला के सुंदरनगर में सामने आया है। यहां प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियों पर वीरभद्र सिंह फैन क्लब अंकित पाया गया। बता दें कि यह गुजबाजी ऐसे समय में सामने आई है जब प्रदेश मामलों के सह प्रभारी संजय दत्त हिमाचल दौरे पर हैं और आज ही उन्होंने शिमला (Shimla) में कांग्रेस में किसी भी तरह की गुटबाजी ना होने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल -डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में हिमाचल में कांग्रेस ने निकाला गुब्बार
मिली जानकारी के अनुसार देश में बढ़ रही तेल की कीमतों को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने शुक्रवार को पेट्रोल पंपों के बाहर कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए देशव्यापी प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश में भी प्रदर्शनों का दौर जारी रहा। जहां मंडी शहरी कांग्रेस द्वारा डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया। वहीं, मंडी जिला के सुंदरनगर (Sundernagar) में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस में चल रही गुटबाजी भी एक बार फिर सामने आई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पेट्रोल पंप के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी (Protest) के दौरान हाथ में पकड़ी तख्तियों पर वीरभद्र सिंह फैन क्लब (Virbhadra Singh Fan Club) को अंकित किया गया था। बता दें कि इससे पूर्व भी प्रदेश कांग्रेस में वीरभद्र और जीएस बाली धड़ों की गुटबाजी सामने आई थी और शिमला तथा मंडी में पूर्व कैबिनेट मंत्री जीएस बाली के पोस्टर फाड़ दिए गए थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…