-
Advertisement
हिमाचल : सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे PWD के जेई पर बाप-बेटे ने किया डंडों से हमला, गिरफ्तार
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में मौका देखने गए पीडब्ल्यूडी (PWD) के जेई पर गांव के ही एक बाप बेटे ने डंडों से हमला (Attack) कर दिया। इस हमले में जेई बुरी तरह से घायल हो गया। घायल अवस्था में जेई बंगाणा थाना पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। मामला उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत तनोह में सामने आया है। यहां बंगाणा (Bangana) के लोनिवि में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता अशोक कुमार तनोह-बसातर सड़क का निरीक्षण करने गए थे।
यह भी पढ़ें: अपराधी को पकड़ने गए थे थानेदार, गांव वालों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर ले ली जान
बताया जा रहा है कि लोकनिर्माण विभाग तनोह वसातर सड़क पर एक स्थानीय ग्रामीण ने सड़क पर पत्थर फेंके हुए है जिसका मौका देखने के लिए ग्राम पंचायत प्रधान सहित कनिष्ठ अभियंता मौके पर गए थे। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता ने व्यक्ति को रास्ते पर फेंके पत्थरों को उठाने को भी कहा। पत्थर फेंकने का मामला लंबे समय से विभाग के लिए सिरदर्द बना हुआ है। देर शाम को भी जेई अशोक कुमार ग्राम पंचायत प्रधान तनोह शकुंतला देवी संग मौका देखने के लिए पहुंचे थे। इसी बीच गांव के रमेश चंद ने अपने बेटे के साथ मिलकर जेई पर डंडों से हमला कर दिया। मारपीट (Beating) में जेई अशोक कुमार को चोटें भी आई हैं। घायल (Injured) अवस्था में जेई बंगाणा थाना पहुंचे, जहां बाप व बेटे के खिलाफ शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई। वहीं बंगाणा पुलिस ने मारपीट की एफआईआर (FIR) दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रमेश चंद व उसके बेटे खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और सरकारी कर्मचारी से बदसलूकी करने को लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group