-
Advertisement
हिमाचलः बेटे को चिट्टे के साथ पुलिस ने पकड़ा तो सदमे में पिता ने त्याग दिए प्राण
ऊना। बेटे के चिट्टे के साथ पकड़े जाने की सूचना जैसे ही पिता को मिली तो उनकी तबीयत खराब हो गई इसके बाद जब उन्हें अस्पताल लाया गया वहां पर उनकी मौत हो गई। मामल ऊना जिला के नगल खुर्द का है। पुलिस थाना हरोली के तहत नंगल खुर्द में पुलिस ने कार सवार दो युवकों से चिट्टा बरामद किया है। युवकों की पहचान संयम पुत्र योगेश कुमार निवासी विकास नगर ऊना व धीरज कुमार निवासी नंगल के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं बेटे के पास नशीला पदार्थ मिलने की जानकारी मिलते ही संयम के पिता योगेश कुमार की अचानक तबीयत खराब हो गई, उन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर योगेश कुमार को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ेः HRTC को मिले 565 कंडक्टर, HPSSC ने घोषित किया फाइनल परिणाम
जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात्रि हरोली पुलिस नंगल खुर्द में गश्त पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस ने एक कार की तलाशी ली।। जांच के दौरान कार के डैशबोर्ड से पुलिस को 3. 13 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में संयम निवासी विकास नगर ऊना व धीरज निवासी नंगल को गिरफ्तार कर लिया। वही मामले की सूचना मिलते ही संयम के पिता की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। एएसपी ऊना परवीन धीमान ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगामी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि वही संयम के पिता के शव का पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…