-
Advertisement
हिमाचल: भारी बर्फबारी में ही जल गया पांच मंजिला आशियाना, जोरदार धमाकों से सहमा क्षेत्र
मनाली। हिमाचल में जहां भारी बर्फबारी (Snowfall) और बारिश का दौर जारी है। वहीं इसी बर्फबारी के बीच एक घर में भयंकर आग (Fire) लग गई। यह आग मनाली (Manali) में एक पांच मंजिला घर में रविवार को लगी। पर्यटन नगरी मनाली के वार्ड दो भजोगी में रविवार दोपहर बाद अचानक भड़की इस आग ने अब तक मकान की डेढ़ मंजिल को जलाकर राख कर दिया है। यह घर उत्तम चंद पुत्र इंद्र चंद निवासी वार्ड नंबर दो भजोगी का है। इस आग की घटना से उत्तम को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर में लगी आग, सामान के नाम पर कुछ नहीं बचा पाए पीड़ित
मिली जानकारी के अनुसार आसपास के लोगों ने उत्तम के घर से धुआं निकलता हुआ देखा। जिसके बाद अचानक से एक जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका सिलेंडर फटने का था। धमाके की आवाज से पूरा भजोगी क्षेत्र सहम गया। हालांकि बताया जा रहा है कि जिस समय घर में आग लगी उस समय क्षेत्र में भारी हिमपात हो रहा था। बावजूद इसके आग ने कुछ ही देर में भयंकर रूप धारण कर लिया। लोगों ने फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचना दी और अपने स्तर पर भी आग बुझाने का प्रयास किया। भारी हिमपात के कारण अग्निशमन विभाग की टीम को भजोगी पहुंचने में समय लग गया। जब अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची तब आग पूरी मंजिल में फैल चुकी थी।
यह भी पढ़ें: कुल्लू में भड़की भयंकर आग, अब तक तीन मकान चपेट में आए, पूरे गांव पर मंडराया खतरा
अग्निशमन कर्मियों ने आग को काबू क़िया, जिससे आसपास के घर जलने से बच गए। पड़ोसी बालकु व यशपाल ने बताया कि पड़ोस वाले घर में आग लगने से उनको भी खतरा हो गया था। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों की मदद से अपने घरों को बचाने में सफल रहे हैं। वहीं अग्निशमन केंद्र मनाली के प्रभारी प्रेम ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई है और आग को काबू कर लिया है। आग लगने से हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…