-
Advertisement
हिमाचल में भीषण अग्निकांड, सर्दी के मौसम में दो परिवारों की छिन गई छत
शिमला। उपमंडल चौपाल (Chopal) में भीषण अग्निकांड (Fierce fire) से दो घर जलकर राख हो गए। इससे सर्दी मौसम में दो परिवारों के सिर से छत छिन गई। कंपकंपाती ठंड में खुले आसमान के नीचे रातें काटने के लिए यह परिवार मजबूर हो गया है। हालांकि प्रशासन ने अपनी तरफ से पीड़ित परिवारों को दस-दस हजार की फौरी राहत प्रदान की है। जानकारी के अनुसार चौपाल की लालपानी (Lalpani) पंचायत के गांव में आग लगने से दो घर (House) जलकर राख हो गए। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में अग्निकांडः लड़भडोल में दो भाइयों का मकान जल कर हुआ राख
अग्निकांड की इस घटना में प्रभावित परिवार के लोगों के पास पहने कपड़ों (Cloth) के अलावा कुछ भी नहीं बचा पाया है और उनकी जीवन भर की जमापूंजी आग (Fire) की भेंट चढ़ गई। आरंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि आग से करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। यह मकान रमेश और सोनू पुत्र बली राम के बताए जा रहे है। प्रशासन की तरफ से राजस्व विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेज दिया गया है और नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। अग्निकांड की इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई थी। हालांकि विभाग की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन घर सड़क (Road) से दूर होने के कारण विभागीय मदद का फायदा नहीं मिल सका। एसडीएम (SDM) चौपाल चेत सिंह ने कहा कि प्रभावित परिवारों को प्रशासन की तरफ से 10-10 हज़ार की फौरी राहत प्रदान की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page