-
Advertisement
इस खिलाड़ी पर BCCI ने लगाया 24 लाख रुपए का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला
बीसीसीआई की तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान नितीश राणा पर बड़ी कार्रवाई की गई है। नितीश राणा पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में धीमी ओवर गति के लिए 24 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है।बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। जानकारी के अनुसार, इस सीजन में धीमी ओवर गति को लेकर ये कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का दूसरी गलती है। इसी के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) पर 24 लाख रुपए और प्लेइंग 11 के हर सदस्य पर 6 लाख रुपए या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
6 विकेट से दी शिकस्त
नितीश राणा और रिंकी सिंह के बीच 76 गेंद में 99 रन की साझेदारी के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल टी 20 मैच में बीते कल यानी रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दी।
प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई
केकेआर टीम की 13 मैचों में ये छठी जीत है और टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है।
पथिराना ने दिया जीवनदान
नितीश राणा को 11वें ओवर में मोईन अली की गेंद पर मथीश पथिराना ने कैच टपकाकर जीवनदान दिया। उस समय वे 18 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 44 गेंद की नाबाद पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।