- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रामपुर क्षेत्र में पीने के पानी को लेकर जल शक्ति (Jal Shakti) विभाग औरपरियोजना प्रबंधन में मतभेद हो गया है। दरअसल, जल शक्ति विभाग रामपुर ने नोगली खड्ड में पानी ना छोड़ने पर जोगनी-1, जोगनी-2 और करेरी परियोजना प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
बता दें कि पिछले पांच दिनों से रामपुर बाजार, नोगली, शिंगला पंचायत, देवटन समेत अन्य क्षेत्रों में पानी की समस्या चल रही है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी संदर्भ में जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने नोगली खड्ड में पानी की कमी को जानने के लिए मौके का दौरा किया। जिसके बाद उन्हें पता चला कि परियोजना प्रबंधन नियमों को ताक पर रखकर खड्ड का सारा पानी बिजली उत्पादन करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
अब जल शक्ति विभाग ने इसकी शिकायत एसडीएम रामपुर को भेजी है। पुलिस द्वारा जांच के बाद रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी जाएगी। जल शक्ति विभाग के एसडीओ किशोर शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा तीन परियोजना प्रबंधनों के खिलाफ पुलिस थाना रामपुर में मामला दर्ज करवाया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था, जिसके चलते विभाग ने ये फैसला लिया है।
- Advertisement -