-
Advertisement
मिल्क फेडरेशन के चक्कर प्लांट में लगी आग, लाखों का नुकसान
मंडी। हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन ( Himachal Pradesh Milk Federation) के मंडी जिला में चक्कर स्थित मिल्क प्लांट के स्टोर में शॉर्ट सर्किट( short circuit) से आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने की सूचना मिलते ही मंडी और सुंदरनगर से दमकल विभाग ( Fire department) की टीमें भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया। स्टोर में रखा करीब 400 लीटर डीजल व सामान जलकर राख हो गया। मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ( Milk Federation President Nihal Chand Sharma)भी मौके पर पहुंचे और हालत का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें: Himachal : आंखों के सामने दो परिवारों के जले आशियाने, पहने कपड़ों के अलावा कुछ ना बचा
बता दें कि इंडो जर्मन प्रोजेक्ट ( Indo German Project)के तहत चक्कर में यह प्लांट बनाया गया था। मिल्क प्लांट चक्कर में सुबह नौ बजे के करीब यह आग लगी। वहां काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। अभी कर्मचारी अपने काम पर पहुंचे ही थे, तभी अचानक धुआं उठता देखकर उन्होंने मिल्क प्लांट ( Milk plant)के मैनेजर को फोन किया तथा बचाव कार्य शुरू कर दिए। शुरुआत में मिल्क प्लांट में स्थापित आग बुझाने के यंत्रों व रेत आदि से आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया। तभी फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। मिल्कफेड फेडरेशन के चेयरमैन निहाल चंद शर्मा शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी, जिस पर तुरंत ही काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। शर्मा कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है और मिल्क प्लांट में कार्य करना शुरू कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group