-
Advertisement
थाइलैंड में चाइल्ड डेकेयर सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग, बच्चों समेत 35 लोगों की मौत
थाईलैंड (Thailand) में एक चाइल्ड डे केयर सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग (Firing) में करीब 35 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 24 बच्चे और दो शिक्षक भी शामिल हैं। घटना के बाद से पूरे थाईलैंड में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली है और उसकी मौत हो गई है। हालांकि, पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें- अमेरिका में भारतीय मूल के चार लोगों का कत्ल, 8 महीने की बच्ची भी मृतकों में शामिल
बता दें कि इस जघन्य अपराध के आरोपी की पहचान हो गई है। आरोपी 34 साल का पूर्व पुलिसकर्मी था, जिसका नाम पन्या खमरब बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले ने अपनी पत्नी और बच्चे को भी गोली मार दी। फिलहाल, घटना के बारे में पूरी जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।
स्थानीय प्रशासन ने इस दिल दहला देने वाली वारदात में 35 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस मामले की पड़ताल जारी है। उन्होंने बताया कि इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी जवाबी कार्रवाई करते हुए शहीद हो गया