-
Advertisement
जहरीली शराब मामले में पांच और गिरफ्तार, तीन दुकानदार भी शामिल
मंडी। जहरीली शराब से मौतों के मामले में एसआईटी (SIT) ने पांच और गिरफ्तारियां की हैं। अब तक एसआईटी 25 गिरफ्तारियां कर चुकी है। पांच की संपत्तियों की जांच के बाद मामला ईडी को सौंपा गया है। आरोपियों में तीन सलापड़ के दुकानदार (Shopkeeper) हैं। गिरफ्तार 25 आरोपियों में 13 पुलिस रिमांड और 12 न्यायिक हिरासत में हैं। एसपी (SP) मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपियों को मंडी और बिलासपुर (Bilaspur) से पकड़ा गया है। बिलासपुर जिला के बरमाणा से एसआईटी ने एक कबाड़ी को पकड़ा है। आरोपी कश्मीर सिंह गांव खतेहड़ पर सलापड़ के सप्लायर रविंद्र कुमार उर्फ रवि को अयोध्या भागने में मदद करने और नकली शराब के साक्ष्य मिटाने का आरोप है।
रविंद्र ने पूछताछ के दौरान कश्मीर सिंह का नाम लिया था। निशानदेही पर नदी में फेंकी गई शराब की कई बोतल एसआईटी ने बरामद की है। आरोपी दलीप कुमार निवासी सलापड़ की दुकान से 999 अंग्रेजी शराब की 28 पेटियां, नरेश कुमार सुदाहण से वीआरवी फूल्स और 999 शराब की करीब दस पेटियां मिली थीं। सुलेंद्र कुमार सलापड़ के सरोह गांव का है। उस पर दुकानदारी की आड़ में अवैध शराब बेचने का आरोप है। सुरेंद्र बिलासपुर का कबाड़ी है। एसपी ने कहा कि पांचों आरोपियों को मंगलवार अदालत में पेश किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page