-
Advertisement
फेस्टिवल सीजन में एक्टिव हुआ खाद्य सुरक्षा विभाग, मिलावट करने वालों की खैर नहीं
Food Safety Department in Action: ऊना में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड (Food Safety Standard) के मद्देनजर मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम को लेकर बड़ा अभियान शुरू किया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) के सहायक आयुक्त जगदीश धीमान की अगवाई में चल रही इस अभियान के तहत मात्र तीन महीने के भीतर 100 से ज्यादा खाद्य पदार्थों के सैंपल्स भरे (fill up food samples)जा चुके हैं। फेस्टिवल सीजन के दौरान मिलावटी मिठाइयों का सबसे ज्यादा दौर रहता है। इस पर लगाम करने के लिए सरकार के दिशा निर्देश पर इस कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।
सहायक आयुक्त जगदीश धीमान का कहना है कि नियमों को ताक पर रखकर मुनाफाखोरी के चक्कर में लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले कारोबारी के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम (Food Security Act)के तहत कड़ी कार्रवाई का प्रावधान। जिसके चलते विभाग द्वारा विभिन्न जगहों पर पहुंचकर खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे गए हैं। जिनकी रिपोर्ट 15 दिन में विभाग को आसानी से उपलब्ध हो जाती है। उन्होंने कारोबारी से भी आह्वान किया कि किसी भी प्रकार से अपने मुनाफे के चक्कर में लोगों की सेहत से खिलवाड़ न करें। उन्होंने कहा कि विभाग की कई टीमें जिला के हर उपमंडल में लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है।
काबिलेगौर है कि इस कार्रवाई को लेकर विभाग को सरकार की तरफ से 3 महीने पहले ही आदेश जारी किए जा चुके थे, जिसके तहत फेस्टिवल सीजन में सैंपल्स भरने को लेकर और भी ज्यादा सख्ती बरती जा रही है। फूड सेफ्टी अधिकारी जगदीश धीमान का कहना है कि इस मामले में विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है।