-
Advertisement
हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम, जाने कब होगी बारिश-बर्फबारी, ठंडी हवाओं की भी चेतावनी
शिमला। हिमाचल में पिछले दिनों हुई बर्फबारी (Snowfall) से अभी हालात सुधरे भी नहीं थे कि मौसम विभाग (Meteorological Department) ने एक बार फिर बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी कर दी है। बता दें कि प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मैदानी क्षेत्रों में धुंध के साथ ही कोहरा पड़ रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने 23 दिसंबर से एक बार फिर प्रदेश में बारिश (Rain) और बर्फबारी की चेतावनी दी है। शिमला, सोलन, चंबा, किन्नौर और लाहुल स्पीति में सोमवार को भी ठंडी हवाएं चलने की चेतावनी जारी हुई है। हालांकि 22 दिसंबर तक मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: शीतलहर की चेतावनी के साथ जमने लगी नदियां, पर्यटक स्थल व्हाइट क्रिसमस को तैयार
बता दें कि पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद मौसम कुछ हद तक खुलने लगा था, लेकिन राहत मिलती इससे पहले ही मौसम विभाग ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। प्रदेश में हुई बर्फबारी से अभी भी कई सड़क (Road) मार्ग बंद हैं। प्रदेश के 40 के करीब सड़कें अभी भी बहाल नहीं हो पाई हैं। कुल्लू और केलांग के बीच बस सेवा भी बर्फबारी के चलते बंद रही। अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) के लिए केवल फोर-बाई-फोर वाहन में सवार पर्यटकों (Tourist) को ही सुरंग के माध्यम से लाहुल घाटी में भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: सोलंगनाला में अचानक हुई बर्फबारी में फंसे सैंकड़ों पर्यटक किए रेस्क्यू
रविवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। शनिवार रात को न्यूनतम तापमान में भी हल्का सुधार हुआ है। शिमला, सोलन, चंबा, किन्नौर और लाहुल स्पीति में सोमवार को भी ठंडी हवाएं चलने की चेतावनी जारी हुई है। रविवार सुबह बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना, सोलन जिला के कई क्षेत्रों में धुंध छाई रही। विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहनों चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लाहुल स्पीति सहित बर्फबारी वाले इलाकों में सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। एचआरटीसी (HRTC) केलांग ने घाटी के भीतर ही बस सेवा को चलाया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page