-
Advertisement
![Latest Sirmaur News](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/12/crime-simour.jpg)
हिमाचल: अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 9 ट्रैक्टरों पर डेढ़ लाख जुर्माना
नाहन। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में सोमवार को वन विभाग (Forest department ) की टीम ने अवैध खननकारियों पर कार्रवाई की है। इस दौरान विभागीय टीम ने अवैध खनन में लगे 9 ट्रैक्टरों को मौके पर ही दबोचा और डेढ़ लाख रुपये से अधिक का जुर्माना ठोका। वन विभाग की टीम ने भूपपुर क्षेत्र में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार वन विभाग को इस संबंध में सूचना मिली थी कि भूपपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन की गतिविधियां चल रही है। इस पर वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर के नेतृत्व में वन खंड अधिकारी सुमंत, वनरक्षक दीपराम, रणवीर, रतन, मुद्दसिर, वनकर्मी कीर्तन की टीम ने क्षेत्र में दबिश दी। मौके पर टीम ने पाया कि नदी में कुछ लोग ट्रैक्टरों में रेत बजरी भर रहे थे।
यह भी पढ़ें: नशे के तस्कारों पर बड़ी कार्रवाई, एक किलो चूरा पोस्त-नशीली दवाइयां पकड़ीं
इस बीच टीम ने 9 ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते पकड़ा। साथ ही इस दौरान खनन के कार्य में इस्तेमाल कस्सी, तसले, जालियां आदि भी मौके से बरामद की गई। इसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा 9 ट्रैक्टरों को जब्त कर वन परिक्षेत्र पांवटा साहिब के कार्यालय में लाया गया और नियमों के मुताबिक अवैध करने वालों पर कुल 1 लाख 53 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया। वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रीश ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9 ट्रैक्टर को सीज किया गया, जिनसे 1 लाख 53 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…