- Advertisement -
नाहन। पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा का सोमवार को निधन हो गया है। 70 साल की बीजेपी नेता श्यामा शर्मा ( Shyama Sharma) ने पंचकूला के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ा। उनके निधन की खबर से पूरे सिरमौर में शोक की लहर छा गई है। श्यामा शर्मा के अचानक बीमार होने के बाद उन्हें मेडिकल कालेज नाहन लाया गया था। आज सुबह ही तकरीबन साढ़े 9 बजे उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पंचकूला के अस्पताल पहुंचते ही उन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उन्हें लंग्स में इंफेक्शन (Lungs infection) हो गया था। उन्हें सांस की तकलीफ भी हो गई थी। इन्फेक्शन के चलते उनकी हालत लगातार बिगड़ती चल गई और सोमवार को हिमाचल ने एक तेज तर्रार नेता को खो दिया।श्यामा शर्मा की स्क्रीनिंग रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसकी पुष्टि सीएमओ नाहन केके पराशर ने की है। उन्होंने कहा कि श्यामा शर्मा का अंतिम संस्कार कोविड नियमों के तहत होगा। सीएम जयराम ठाकुर ने श्यामा शर्मा के निधन पर शोक जताया है।
हिमाचल की पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्यामा शर्मा जी के निधन की खबर सुनकर दुःख हुआ।
उन्होंने पार्टी व जनता की निस्वार्थ एवं समर्पण भाव से सेवा की है,जो सभी के लिए प्रेरणादायक है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोकग्रस्त परिवार को इस दुख सहन करने की शक्ति दे।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) September 21, 2020
भले ही वह लंबे समय से राजनीति से काफी दूर थीं, लेकिन हिमाचल की राजनीति ( Politics) में आज भी वह बड़ा नाम थीं। साल 1948 में नाहन विधानसभा के अंतिम गांव सरोगा टिक्कर में जन्मी श्यामा शर्मा तीन बार विधायक रही। इसके अलावा वह एक बार राज्य मंत्री व एक बार राज्य प्लानिंग बोर्ड की चेयरमैन भी रहीं। 1977 में वह पहली बार विधायक बनी। इसके बाद वह मंत्री पद पर भी आसीन रहीं। साल 1982 में वह दूसरी बार विधायक बनी। जबकि, तीसरी बार 1990 में दोबारा विधायक बनीं। उधर, मेडिकल कालेज नाहन के एमएस डा. एनके भारद्वाज ने बताया कि श्यामा शर्मा को मेडिकल कालेज नाहन से रेफर किया गया था। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में उनके निधन की सूचना मिली है।
- Advertisement -