-
Advertisement
लड़की ने शादी के लिए दिया विज्ञापन; फैन्स बोले- दूल्हा चाहिए या नौकर?
नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) के इस जमाने में, जबकि रील बनाना (Reel Making) युवाओं का टशन बन चुका है, एक अखबार में शादी का विज्ञापन (Matrimonial Ad) इस समय खूब वायरल हो रहा है। इस अजीबोगरीब विज्ञापन को जो भी देखता है, उसे यह शादी कम नौकरी का विज्ञापन (Job Offer) ज्यादा लग रहा है। लोगों का कहना है कि लड़की अपने लिए दूल्हा खोज रही है या नौकरी का ऑफर दे रही है।
probably the WILDEST matrimonial ad ever 💀😂 pic.twitter.com/kIMWGhJlW0
— Aayushi Gupta (@Aaayushiiiiiii) October 27, 2023
दूल्हा या बिजनेस पार्टनर?
इस विज्ञापन का टाइटल है- सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer) को एक दूल्हे की तलाश है। मेरा नाम रिया है। मैं अपने लिए सूटेबल पार्टनर + दूल्हा (Groom) खोज रही हूं। लड़का कैमरे से घबराता न हो और मेरे साथ रिलेशनशिप रील्स (Relationship Reels) बनाने की इच्छा रखता हो। साथ ही, उसे पता होना चाहिए कि MOI-MOI जैसे ट्रेंडिंग म्यूजिक पर कॉन्टेंट कैसे बनाना है। वह ज्वाइंट फैमिली (Joint Family) नहीं होना चाहिए। कृप्या मुझसे संपर्क करने से पहले ‘अमेजन मिनी टीवी’ पर ‘हाफ लव हाफ अरेंज्ड’ देख लीजिए, इससे आप जान जाएं कि मुझे किस तरह के लड़के पसंद नहीं हैं। और हां, लड़के को एडॉब प्रीमियर प्रो (Adobe Premier Pro) की जानकारी होनी चाहिए, ताकि वह मेरी Reels/Vlogs एडिट कर सके।
यूजर्स के आए शानदार कमेंट्स
शादी का यह विज्ञापन X यूजर आयूषी गुप्ता (@Aaayushiiiiiii) ने 27 अक्टूबर को पोस्ट किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा – शायद यह अब तक का सबसे अनोखा मैट्रिमोनियल एड है। इस पोस्ट को समाचार लिखे जाने तक 8 लाख 53 हजार व्यूज और साढ़े सात हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- रील-एशनशिप गोल्स! दूसरे ने लिखा कि इसके लिए तो मैं प्रबल दावेदार हूं। तीसरे ने लिखा कि यह नौकरी का विज्ञापन है या फिर शादी का।