- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए और इस महामारी की चेन को तोड़ने के लिए जयराम सरकार ने आज कुछ नई बंदिशें लगाई है। आपदा प्रबंधन सेल (Disaster Management Cell) की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश के सरकारी कार्यालयों (Government Offices) में शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी। यानी हिमाचल में अब सरकारी ऑफिस सप्ताह में पांच दिन (Five Day Week) ही खुलेंगे। इसमें भी 50 फीसदी कर्मचारी ही दफ्तरों में आएंगे। हालांकि यह बंदिशें आपातकालीन सहित स्वास्थ्य, पुलिस बैंक, फायर बिग्रेड, बिजली विभाग, पेयजल विभाग सहित कुछ अन्य विभागों पर लागू नहीं होंगी। सरकार के ये निर्देश 10 से 24 जनवरी तक लागू रहेंगे।
इसके अलावा शादी, अंतिम संस्कार, सांस्कृतिक, खेल, मनोरंजन और राजनीतिक कार्यक्रम में इनडोर का 50 फीसदी अधिकतम 100 जबकि आउटडोर में क्षमता का 50 फीसदी जो अधिकत्तम 300 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। सभाओं की पूर्व सूचना जिला/उप-मंडल प्रशासन को दी जाएगी और स्थानीय प्रशासन स्थानीय COVID स्थिति के संदर्भ में, आयोजकों पर अतिरिक्त शर्तें लगा सकता है। इन सभाओं/सभाओं के दौरान COVID-19 उपयुक्त व्यवहार और सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन होगा। सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। धार्मिक स्थलों/पूजा स्थलों के साथ-साथ राज्य में सभी स्थानों पर लंगर/सामुदायिक रसोई/धाम पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा दुकानों/बाजारों का समय तय करने या उनके खुलने/बंद होने की समय-सारणी तय करने के लिए संबंधित डीसी को अपने जिलों की कोविड-19 स्थितियों और विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया जाता है।
- Advertisement -