-
Advertisement
ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार देगी 50% सब्सिडी, चाहिए होंगे ये दस्तावेज
केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना ते तहत किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपए डाले जाते हैं। वहीं, अब केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान ट्रैक्टर योजना (PM Kisan Tractor Yojana) के तहत किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर सब्सिडी भी दे रही है। इस योजना के तहत किसानों को काफी आर्थिक मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें- इन ऐप्स से लगाएं डिलीट फोटो-वीडियो का पता, ऐसे करेंगी काम
बता दें कि सरकार की तरफ से ये सब्सिडी एक ट्रैक्टर खरीदने पर ही दी जाएगी। अगर आप भी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए किसान के पास आधार कार्ड, जमीन के कागज, बैंक की डिटेल और पासपोर्ट साइज फोटो होनी अनिवार्य है। इस योजना के तहत किसान किसी भी नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
गौरतलब है कि खेती करने के लिए किसानों के पास ट्रैक्टर होना बेहद जरूरी है, लेकिन देश में कई किसान ऐसे हैं, जो आर्थिक तंगी के चलते ट्रैक्टर नहीं खरीद सकते हैं। जिसके चलते उन्हें खेती करने के लिए बैलों का इस्तेमाल करना पड़ता है या ट्रैक्टर किराए पर लेना पड़ता है। ऐसे में सरकार किसानों की मदद के लिए ये पीएम किसान ट्रैक्टर योजना लेकर आई है, जिसके तहत किसानों को आधे दामों पर ट्रैक्टर मुहैया होगा।
इतनी मिलेगी सब्सिडी
किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए केंद्र सरकार सब्सिडी मुहैया करवाती है। जिसके तहत किसान किसी भी कंपनी का ट्रैक्टर आधे दाम पर खरीद सकते हैं और बाकी का आधा पैसा सरकार सब्सिडी के तौर पर देती है। राज्य सरकार किसानों को अपने-अपने स्तर पर ट्रैक्टरों पर 20% से 50 % तक सब्सिडी मुहैया करवाती है।