-
Advertisement
हिमाचल में जेबीटी को मिला पदोन्नति का तोहफा, 72 बने हेड टीचर
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) महामारी के बीच जेबीटी (JBT) को पदोन्नति (Promotion) का तोहफा मिला है। प्रदेश की जयराम सरकार ने हिमाचल के 72 जेबीटी को पदोन्नति का तोहफा दिया है। इन्हें हेड टीचर (Head Teacher) प्रमोट किया गया है। इस बारे मंगलवार को आदेश जारी किए गए हैं। इन जारी आदेशों के अनुसार नए बने हेड टीचर को स्कूलों में तैनाती भी दे दी गई है। वहीं जेबीटी को पदोन्नति दिए जाने का हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ हिमाचल प्रदेश ने सीएम जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर (Education Minister Govind Thakur) के अलावा शिक्षा निदेशक प्राथमिक डॉ. पंकज ललित का आभार व्यक्त किया है। महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर ने सरकार का आभर व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार शिक्षकों के हितों में कई क्रांतिकारी फैसले ले रही है, जिससे प्रदेश का शिक्षक वर्ग सरकार का आभारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page