-
Advertisement
ग्रेनेड हमले के घायल ASI ने छह दिन बाद उपचार के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम
श्रीनगर। कश्मीर के जिला गांदरबल में ग्रेनेड हमले ( Grenade attack) में गंभीर रूप से घायल हुए सीआरपीएफ के एएसआई ( ASI of CRPF) ने छह दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एएसआई की पहचान नेत्रपाल सिंह के रूप में हुई है। हमले में गंभीर रूप से घायल ( severely injured) होनों के बाद उन्हें एसकेआइसीसी सौरा ( SKICC Saura)में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के #Pulwama में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ जारी, तीन Terrorists ढेर
जाहिर है कि गत 23 दिसंबर को आतंकवादियों ने मध्य कश्मीर के गांदरबल जिला में तवहीद चौक पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया था। इस हमले में पुलिस, सीआरपीएफ के अलावा रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के कर्मचारी घायल हो गए थे। हालांकि हमला करने के बाद आतंकी फरार हो गए थे। इस हमले में घायल हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल मित्रुंजय ने अगले दिन 24 दिसंबर को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। पुलिस ने बताया कि नेत्रपाल सिंह को ग्रेनेड हमले के दौरान गंभीर चोटें आई थी। उन्हें बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर के सौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज छह दिन बाद उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसी के साथ गांदरबल हमले में शहीद होने वाले जवानों की संख्या अब दो हो गई है।