- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass) में जहां बर्फ के फाहे गिरे हैं। वहीं राजधानी शिमला (Shimla) में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई है। इसके साथ ही धर्मशाला, पालमपुर, हमीरपुर में भी बारिश हुई। वहीं कुल्लू-मनाली में हल्की बूंदाबांदी हुई। शिमला में बारिश (Rain) के साथ ओलावृष्टि (Hailstorm) भी हुई है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में कल यानी मंगलवार को भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 11 मई को पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 12 और 13 मई को फिर बारिश होने की संभावना है।
राजधानी शिमला की बात करें तो सुबह से यहां बादल छाए हुए थे। इसी बीच दोपहर को बारिश शुरू हो गई। वहीं ओलावृष्टि भी हुई। रोहतांग दर्रा के साथ बारालाचा, कुंजुम दर्रा, घेपन पीक, लेडी आफ केलांग, मुलकिला, नीलकंठ, मकवरे, शिकवरे सहित लाहुल की ऊंची चोटियों पर बर्फ (Snowfall) के फाहे गिरे हैं। बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से मौसम कूल-कूल हो गया है। जिससे यहां गर्मी से राहत पाने आए पर्यटक (Tourist) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से कांगड़ा मंडी सिरमौर कुल्लू शिमला में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की गई थी। विभाग की ओर से 13 मई तक प्रदेश के मध्यवर्ती और ऊपरी क्षेत्रों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है।
हिमाचल में हुई आज हुई बारिश से मौसम काफी ठंडा हो गया और ठंडी हवाएं चल रही हैं। बारिश से पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे हैं। बाहरी राज्यों में पड़ रही भयानक गर्मी से राहत पाने के लिए हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए यह बारिश सुकून देने वाली है। बारिश में पर्यटकों ने जमकर मस्ती की। प्रदेश में 13 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान भी मध्यवर्ती और ऊपरी क्षेत्रों मे बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है।
- Advertisement -