-
Advertisement
हमास ने इजरायल पर किया मुंबई जैसा हमला, 5000 रॉकेट दागे, सड़कों पर फायरिंग
तेल अवीव। आतंकी संगठन हमास (Hamas) ने इजरायल पर ठीक उसी तरह का हमला किया है, जैसे मुंबई पर 26/11 (Mumbai Attack) का हमला हुआ था। इजरायल पर गाजा पट्टी की ओर से हमास ने पहले तो 5000 रॉकेटों की बौछार की। उसके बाद हमास के आतंकियों ने इजरायल में घुसकर सड़कों पर खुलेआम गोलियां (Firing) दागीं। इस हमले में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल की सड़कों पर इस समय खुलेआम आतंकी घूम रहे हैं।
#BREAKING Hamas publishes video footage of its fighters using motorized hang gliders to infiltrate southern Israel. pic.twitter.com/TBNsJa9DOl
— Clash Report (@clashreport) October 7, 2023
हमास के लीडर मोहम्मद दीफ ने पहले से रिकॉर्ड एक मैसेज में कहा, ‘हमने ईश्वर से मदद मांगी है और यह सब खत्म करने का फैसला किया है। ताकि दुश्मन को खत्म किया जा सके। हम ऑपरेशन ‘अल अक्सा फ्लड’ की घोषणा करते हैं। हमले के पहले 20 मिनट में 5000 मिसाइलें और गोले (Rockets Fired And Heavy Shelling) दागे गए हैं।’ इस बीच एक वीडियो हमास ने जारी किया है, जिसमें दिख रहा है कि वह लंबे समय से इसकी तैयारी कर रहे थे। बॉर्डर पार करने के लिए आतंकियों ने पैराग्लाइडिंग (Paragliding) का इस्तेमाल किया।
Footage reportedly showing hamas infiltrators in a truck driving around in Israeli territory.
Multiple infiltrations have been reported. A coordinated ground effort seems to be underway. pic.twitter.com/rzxhyb9lPB
— Global: Military-Info (@Global_Mil_Info) October 7, 2023
पैराग्लाइडिंग से पार की दीवार
सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि आतंकियों ने सेना की वर्दी पहन रखी है और हथियार लिए हुए हैं। यह आतंकी फायरिंग रेंज में प्रैक्टिस कर रहे थे। इजरायल ने खुद को सुरक्षा दीवार से घेर रखा है। इसे पार करने के लिए पैराग्लाइडिंग का इस्तेमाल आतंकियों ने किया, जिसके जरिए वह बाड़ और दीवार के ऊपर से इजरायल में दाखिल हुए। इन तस्वीरों ने दुनिया को हैरान कर दिया है। इसके साथ ही रीजन में एक बड़े युद्ध की चिंता बढ़ा दी है।
एक महिला की मौत
एक यहूदी अवकाश (Jews Holiday) के दिन यह हमला हुआ है। पूरे देश में सायरन बजने लगे। रॉकेट के हमलों से डरे लोग शेल्टर में भागे। दक्षिणी गेडरोट क्षेत्र में रॉकेट के हमले से 60 साल की एक महिला की मौत हो गई। इस हमले के बाद इजरायल ने युद्ध के लिए तैयार (Ready For War) रहने की घोषणा कर दी है। इजरायली सेना की ओर से एक बयान में कहा गया, ‘इजरायली डिफेंस फोर्स इस हमले के पीछे जिम्मेदार लोगों को छोड़ेगी नहीं। उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी।’