-
Advertisement
कोरोना राहतः लाहुल स्पीति के बाद यह जिला भी हुआ Corona Free, एक्टिव केस जीरो
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना को लेकर बड़ी राहत है। लाहुल स्पीति के बाद अब हमीरपुर जिला भी कोरोना फ्री (Corona Free) की श्रेणी में आ गया है। हिमाचल में आज जारी कोविड-19 (Covid-19) मिड डे बुलेटिन के अनुसार हमीरपुर (Hamirpur) में अब तक फिलहाल जीरो एक्टिव केस हैं। अगर अब हमीरपुर में कोई नया मामला नहीं आता है तो जिला कोरोना फ्री हो जाएगा। हमीरपुर जिला में अब तक 3,043 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 2,993 ठीक हो चुके हैं। साथ ही 49 की मृत्यु हुई है। वहीं, आज अब तक हिमाचल में कोई नया मामला नहीं है। साथ ही 34 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। किसी की भी अब तक मृत्यु रिकॉर्ड नहीं की गई है। कोरोना का कुल आंकड़ा 58,222 पहुंच गया है। अभी 377 एक्टिव केस हैं। अब तक 56,851 कोरोना पॉजिटिव ठीक होने में कामयाब रहे हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 981 है।
यह भी पढ़ें: भारत की Corona recovery दर दुनिया भर में सबसे ज्यादा, मृत्यु दर भी सबसे कम
किस जिला में कितने नए केस और कितने हुए ठीक
हिमाचल में अब तक कोई मामला नहीं है। वहीं, मंडी (Mandi) के आठ, ऊना के पांच, किन्नौर के चार, चंबा, हमीरपुर, सिरमौर व सोलन के तीन-तीन, कांगड़ा व शिमला के दो-दो और कुल्लू का एक ठीक हुआ है। शिमला में 266, कांगड़ा (Kangra) में 206, मंडी में 125, कुल्लू में 83, सोलन (Solan) में 73, चंबा में 52, हमीरपुर में 49, ऊना में 44, सिरमौर में 31, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की अब तक जान गई है। शिमला के 10,136, मंडी के 10,035, कांगड़ा के 8,020, सोलन के 6,663, कुल्लू के 4,338, सिरमौर के 3,419, हमीरपुर के 2,993, चंबा के 2,906, बिलासपुर के 2,895, ऊना के 2,849, किन्नौर के 1,351 और लाहुल स्पीति के 1,246 कोरोना संक्रमित अब तक ठीक हुए हैं।
एक्टिव केस और कुल आंकड़ा
हिमाचल में अब तक फिलहाल 10 जिलों में एक्टिव केस (Active Case) बचे हैं। लाहुल स्पीति और हमीरपुर में कोई एक्टिव केस नहीं है। कांगड़ा में 91, मंडी में 90, ऊना में 80, शिमला में 34, बिलासपुर व सिरमौर में 21-21, सोलन में 16, चंबा में 10, कुल्लू में आठ व किन्नौर में 6 एक्टिव केस हैं। शिमला में 10,440, मंडी में 10,250, कांगड़ा में 8,319, सोलन में 6,752, कुल्लू (Kullu) में 4,431, सिरमौर में 3,471, हमीरपुर में 3,043, ऊना में 2,974, चंबा में 2,970, बिलासपुर (Bilaspur) में 2,941, किन्नौर में 1,373 और लाहुल स्पीति में 1,258 कुल आंकड़ा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group