- Advertisement -
चंडीगढ़। सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों पर अगस्त तक रोक लगा दी है। इसके साथ ही अब हरियाणा (Haryana) के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने किसानों से अपील की है कि किसान अब शांतिपूर्वक तरीक के से धरना (Protest) खत्म कर लौट जाएं। सीएम खट्टर ने कृषि कानूनों (Agricultures Laws) पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले (Verdict) का स्वागत किया, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये कानून देश के लिए हितकारी और किसानों (Farmers) के हक में थे। कुछ किसान इसके पक्ष में थे तो कुछ इसका विरोध कर रहे थे।
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले का स्वागत करते हैं। अब बेमतलब की राजनीति करने वाले बीजेपी को कोसना बंद करें। उन्होंने कहा कि अब तो गेंद कोर्ट के पाले में चली गई है। कमेटी के निर्णय का इंतजार करना चाहिए। कब इन कानूनों को लागू करना है या नहीं लागू नहीं करना है, इन सब बातों पर आगे रास्ता जरूर निकलेगा। मेरी किसानों से अपील है कि किसान शांतिपूर्वक धरना खत्म कर लौट जाएं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कृषि कानूनों पर अगस्त कर रोक लगा दी है। इसके साथ ही कानूनों पर चार सदस्यी कमेटी भी गठित की है। इस फैसले के बाद खबर लिखे जाने तक धराना स्थलों से किसान नहीं हटे हैं और लगातार किसानों के बीच मीटिंग चल रही है। ऐसे में देखना होगा कि दिल्ली की सीमाओं से किसान कब तक हटते हैं।
- Advertisement -