-
Advertisement
हिमाचल: चुटकी में पता चलेंगे बहरेपन के दोष, समय पर होगा इलाज; यहां स्थापित की मशीन
मंडी। नॉर्थ जोन के एकमात्र हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिला सुंदरनगर स्थित सीआरसी में 10 लाख रुपए की लागत से बहरा मशीन स्थापित कर दी है। जिससे हिमाचल के लोगों को अब इससे संबंधित बीमारियों का पता लगाने के लिए बाहरी राज्यों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। इस मशीन के स्थापित होने से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की जनता को काफी राहत मिलेगी। संस्थान के प्रभारी शत्रुघ्न सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी हाल ही में यह मशीन केंद्र में स्थापित गई है। जिससे आम जनता को काफी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर ने इनसे की निवेश करने की अपील, विकास में बटाएं हाथ
विभागाध्यक्ष वाणी एवं श्रवण विभाग कसि रेड्डी विंथा देवी सहायक प्राध्यापक का कहना है कि यह मशीन नवजात शिशुओं में बहरापन के गुण व दोष पता लगाने में कारगर सिद्ध होगी। कहा कि जल्द ही सीएमओ मंडी (CMO Mandi) को पत्र लिखकर इस माध्यम से अवगत कराया जाएगा, ताकि आम जनता और हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों के लोगों को इसके बारे में पता चल सके। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते चेकअप करवाया जाता है तो समय रहते रोकथाम करने के लिए कारगर सिद्ध होगी। इस दिशा में कोई भी व्यक्ति या गर्भवती मां का नवजात शिशु इस तरह के बीमारी से ग्रस्त है। तो समय रहते चिकित्सकों से परामर्श करके सीआरसी सुंदरनगर चेकअप करवा सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page