-
Advertisement
मंडीः लडभडोल में निजी बस और टिप्पर में जबरदस्त भिड़ंत, मच गई चीखों पुकार
मंडी। जोगेंद्रनगर उपमंडल के लडभडोल क्षेत्र में तैण के पास गुरूवार को निजी बस और टिप्पर में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में टिप्पर चालक सहित बस में बैठी 12 सवारियां भी घायल हुई है। हादसा आज दोपहर करीब एक बजे हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निजी बस बैजनाथ से सांडापतन की ओर जा रही थी कि तैण के पास बस और टिपर में अचानक जबदस्त भिडंत हो गई। भिड़ंत में टिप्पर चालक सहित बस में मौजूद कई सवारियां घायल हो गई।
यह भी पढ़ें:चंबाः पेयजल पाइप लाइन ठीक करते पहाड़ी से गिरे पत्थर, फीटर की गई जान
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तुरंत प्रभाव से 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल लडभडोल लाया गया। लडभडोल अस्पताल में तैनात डॉक्टर अदिति अवस्थी ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। उन्होंने बताया कि घटना में घायल सभी लोग उटपुर और सांडापटन के ही रहने वाले है, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। अस्पताल पहुंचकर लडभडोल तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने घायलों का हाल चाल भी जाना। घटना की पुष्टि डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…