-
Advertisement
सैलानियों से फिर गुलज़ार हुए पहाड़, होटलों की बुकिंग पर मिल रही भारी छूट
शिमला । प्रदेश (Himachal Pradesh) में मौसम खुलने के बाद अब कारोबार पटरी पर आ गया है। सैलानी शिमला, कसौली, चायल, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, धर्मशाला, डलहौजी पहुंचने शुरु हो गए हैं। एचपीटीडीसी ने होटलों में 15 सितंबर तक कमरों की बुकिंग पर 50 फीसदी छूट (Discount) दी है। ऑफ-सीजन के बावजूद कई पर्यटन स्थलों पर अब 20 से 35 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी हो गई है। खासकर सोलन के कसौली, बड़ोग, धर्मपुर और साधुपुल में 35 प्रतिशत से ज्यादा ऑक्यूपेंसी हो गई है। शिमला (Shimla) के होटलों में भी 15 से 25 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी पहुंच गई है।
वीकेंड (Weekend) यानी आज और कल इसके 50 से 55 फीसदी होने की उम्मीद है। उधर, मनाली में भी वीकेंड पर 30 से 40 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी की संभावना है। शिमला होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष एमके सेठ ने बताया कि सड़कें बहाल होने के बाद पिछले चार-पांच दिन से पर्यटक पहाड़ों का रुख करने लगे हैं। इससे शिमला में भी रोनक बढ़ गई हैं।
उधर सीएम सुखविंदर सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने लोगों से हिमाचल आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में यात्रा अब पूरी तरह सुरक्षित है। सैलानी अब बेखौफ होकर हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर आ सकते हैं। प्रदेश सरकार ने पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कें बहाल कर दी हैं। अब मौसम भी अनुकूल बना हुआ है।