-
Advertisement
Weather : हिमाचल में भारी बर्फबारी, पूर्वोत्तर में बारिश के अलर्ट के बीच दिल्ली वालों को राहत
शिमला। हिमाचल (Himachal) में भारी बर्फबारी, पूर्वोत्तर में बारिश के अलर्ट के बीच दिल्ली वालों को राहत की संभावना मौसम विभाग (Meteorological Department) ने जताई है। इसी तरह मौसम विभाग ने देश के पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में आंधी, बिजली, ओलावृष्टि की संभावना जताते हुए कहा है कि दिल्ली वालों को आज गर्मी से राहत मिल सकती है। क्योंकि होली के दिन लोग गर्मी से बेहाल रहे। इस वर्ष मार्च माह में सोमवार का दिन सबसे गर्म दिन रहा है।
यह भी पढ़ें: Himachal: कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज, इन जिलों में क्यों जारी हुआ येलो अलर्ट- जाने
सोमवार को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने आज दिल्ली में बढ़ते तापमान (Temperature) से कुछ राहत मिलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वालों क्षेत्रों में भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall) हो सकती है। उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) सहित पूर्वोत्तर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, नागालैंड, असम, मणिपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश की बात कही गई है।