-
Advertisement
हिमाचल: मनाली और अटल टनल के पास 3 फीट बर्फबारी, जाने कब तक साफ होगा मौसम
शिमला। हिमाचल में पिछले 24 घंटे से प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। मौसम के बदलते ही प्रदेश के ऊंचे इलाकों में जमकर बर्फबारी (Snowfall) हुई। वहीं मैदानी इलाकों में बारिश (Rain) का नजारा दिखा। हालांकि कई स्थानों पर मौसम साफ भी रहा। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश भर में कल तक मौसम खराब रहेगा। जबकि 12 फरवरी से मौसम साफ होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मनाली और चंबा (Chamba) में भारी बर्फबारी हुई है। इसके साथ ही लाहुल स्पीति किन्नौर (Lahaul Spiti) में भी जमकर बर्फबारी का दौर जारी रहा। जिला कुल्लू के मनाली (Manali) में हो रही भारी बर्फबारी के साथ ही इलाके में ठंड बढ़ गई है और तापमान भी माइनस में चला गया है।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के खिलाफ ये अभियान शरू करेगी बीजेपी, कार्यसमिति की बैठक में हुआ मंथन
प्रशासन ने लोगों और सैलानियों (Tourists) के लिए एडवाइजरी जारी की है। मनाली में हो रही बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने मनाली लेह हाईवे को बंद कर दिया है। सभी तरह के वाहनों को मनाली से नेहरू कुंड तक ही जाने की इजाजत दी गई है। नेहरू कुंड से पलचान तक केवल फोर बाई फोर वाहनों को ही जाने दिया जाएगा। अटल टनल (Atal Tunnel Rohtang) से लाहुल स्पीति की तरफ आवाजाही भारी बर्फबारी के कारण पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है। विंटर गेम्स के शौकीन लोगों के लिए यह बर्फबारी चेहरे पर मुस्कान लाने वाली है। सोलंग वैली में विंटर स्पोर्ट्स जैसे स्कीइंग, स्नो बोर्ड और स्नो स्कूटर जैसी साहसिक गतिविधियों होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें: हवा से भी निकाला जा सकता है पानी, यहां पढ़ें पूरा प्रोसेस
मौसम केंद्र शिमला के विज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश में लाहुल स्पीति, किन्नौर व कुल्लू की चोटियों में भारी बर्फबारी हुई है। लाहुल स्पीति के कोकसर में 41 सेंटीमीटर, केलांग में 23 सेंटीमीटर व कोठी में 35 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल पर लगभग 3 फीट, सोलंग वैली में डेढ़ फीट, कोठी बैरियर में लगभग 2 फीट बर्फ़ जमी है। धुंधी 2.5 फीट, पलचान एक फीट, मढ़ी 3 फीट, नेहरू कुंड में 5 इंच के करीब ताज़ा बर्फबारी हुई है। जलोड़ी पास में 2 फीट, बशलेउ जोत के करीब 2 फ़ीट के साथ.साथ ज़िला के चंद्रखणी, माहुंटी नाग, खीरगंगा, मानतलाई सहित ज़िला की तमाम ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर जारी है।