- Advertisement -
हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में आज सुबह से बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश का दौर चला हुआ है। जिला लाहुल-स्पीति और कुल्लू जिला के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। मनाली के रोहतांग, देऊऊ टिब्बा, सोलंग वैली और अटल टनल रोहतांग के दोनों साउथ और नोर्थ पोर्टल में बर्फबारी हो रही है। इसीलिए मार्ग पर वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है, वहीं लाहुल स्पीति प्रशासन और पुलिस विभाग ने अलर्ट जारी किया है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को हिदायत दी है वे खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा न करें।बर्फबारी के कारण लाहुल घाटी से कुल्लू और चंबा की ओर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही अगले आदेश तक रोक दी गई है।
हालांकि अभी तक लाहुल-स्पीति में जनजीवन पटरी पर नहीं लौटा है, 3 दिन धूप खिलने के बाद एक बार फिर घाटी में ठंड का कहर शुरू हो गया है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने के कारण निचले इलाकों में ठंढ बढ़ गई है।
- Advertisement -