-
Advertisement
Himachal Weather: सांगला में हैवी स्नोफॉल, दबी गाड़ियां- चौहरा के पास पत्थर गिरने से हाईवे बंद
Heavy Snowfall: रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश-बर्फबारी (Rain-Snowfall) का दौर जारी है। भारी बारिश-बर्फबारी से कई जगहों पर भूस्खलन (Landslide) और हिमस्खल जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामले में किन्नौर के तहत सांगला (Sangla) के बटसेरी में हैवी स्नोफॉल के कारण कई पेड़ गाड़ियों के उपर गिर गए हैं और गाड़ियां बर्फ के नीचे दब गई हैं। 3 से 4 गाड़ियां इस घटना में क्षतिग्रस्त हुई हैं।
सड़क पर आ गिरा मलबा
वहीं, दूसरी ओर किन्नौर के भावानगर के रास्ते पर चौहरा मिन्नी टनल के पास पहाड़ी से सड़क पर पत्थर गिरने शुरू हो गए हैं। भारी बारिश के कारण यहां भारी भूस्खलन हुआ है। पूरी सड़क पर मलबा आ गिरा है जिसके कारण हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है।
ऐसा प्रतीत होता है जैसे किन्नौर जिला में माध्यम व ऊपरी क्षेत्रों में हिमयुग शुरू गया हो। जिला के ऊपरी क्षेत्रों में जिधर देखो बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। किन्नौर जिला के छितकुल, आसरंग, हांगो में दो फीट के करीब बर्फ दर्ज की जा चुकी है। सांगला में आज सुबह फिर से बर्फ़बारी हुई है। प्रदेश में आज भी पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के कारण कई सड़कें, NH, जल परियोजनाएं और बिजली ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए हैं, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी
ऊपरी शिमला के नारकंडा, चांशल,मंढ़ोल, खड़ापत्थर ,बागी, खद्राला, चू़ड़घार में कल से बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने 8 जिलों में आज भारी बारिश बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। कुल्लू जिले में अटल टनल रोहतांग, लाहौल स्पीति के केलांग, जिस्पा, दारचा, कोकसर और किन्नौर ऊंचे इलाकों में 6 इंच से ढाई फीट तक ताजा बर्फबारी हो रही है।
शिमला में हवाओं के साथ बारिश हो रही है। जिससे कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है। बारिश-बर्फबारी से प्रदेश में पांच नेशनल हाईवे समेत 400 से ज्यादा सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। जबकि 5 एनएच बंद हैं। इससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। रोहतांग, लाहुल-स्पीति, अटल टनल के आसपास, चंबा के पांगी-भरमौर, किन्नौर में बर्फबारी हुई है, जबकि कांगड़ा, शिमला, सोलन, चंबा समेत मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है।
-श्याम चंद