-
Advertisement
हिमाचल बीजेपी एक्सटेंडेड कोर ग्रुप की बैठक शुरू, अविनाश राय खन्ना बोले- इन मुद्दों पर होगा मंथन
शिमला। बीजेपी एक्सटेंडेड कोर ग्रुप की बैठक पीटरहॉफ शिमला में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में शुरु हो गई है। बैठक शुरु होने से पहले पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि कोर ग्रुप में बहुत से महत्वपूर्ण विषयों पर सभी नेताओं ने चर्चा की, हमने पार्टी के आगामी प्लान के लेकर रोड मैप तैयार किया है। हमारी प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने है उसको लेकर भी चर्चा की गई है।पार्टी के सभी जिलों और मंडलों की बैठक होनी है उसकी नीति भी तय हुई है। बीजेपी इन उपचुनावों में हारी है , उसमें किसका क्या रोल रहा है और क्या- क्या कारण रहे उनपर विचार किया गया है।
उन्होंने कहा कि हम जनता और कार्यकर्ताओं की अपेक्षाएं पूरी करेंगे। हमें गर्व है और विश्वास है कि जिस प्रकार से प्रदेश और केंद्र सरकार ने जन हित मे कार्य किए हैं वह सराहनीय है। हमने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसके कारण हमें सिर झुकना पड़े, हमारी सरकार ने किसान सम्मान निधि , आयुष्मान भारत, हिम केअर, उज्वला योजना जैसी जनकल्याण स्कीम जनहित में चलाई है। खन्ना ने कहा कि बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी बैठक के बाद पार्टी नए जोश से फील्ड में उतरेगी। खन्ना के कहा कि अगला चुनाव में हमारी जीत पक्की है । हिमाचल प्रदेश में सरकार और संगठन में अच्छा तालमेल है जिसका बड़ा लाभ हमें मिलता है। पूरे प्रदेश में हर बूथ पर पन्ना प्रमुख कार्यरत है और हमारा कार्यकर्ता संघर्षशील, संस्कारित एवं मोटिवेटेड है । इस बैठक में सह प्रभारी संजय टंडन, सीएम जयराम ठाकुर,पूर्व सीएम प्रो प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कापूर, त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल, संगठन महामंत्री पवन राणा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, सतपाल सत्ती, प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह, कमलेश कुमारी, प्रवीण शर्मा, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा, मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, किसान मोर्चा के अध्यक्ष राकेशशर्मा बबली, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष नितेन कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्षा रश्मि सूद, मंत्री राजीव सहजल, राकेश पठानिया, वीरेंद्र कंवर, गोविंद ठाकुर, बिक्रम ठाकुर, मोहिंद्र सिंह ठाकुर एवं सुरेश भारद्वाज उपस्थित है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page