- Advertisement -
चंडीगढ़ । राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के नामांकन प्रस्ताव के लिए आज हरियाणा निवास में हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के सांसदों व विधायकों ने दोनों राज्यों के सीएम की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। बाद में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कल दिल्ली में राज्यों के सीएम को बुलाया गया है, वे स्वयं भी दिल्ली जा रहे हैं। इससे पहले सीएम ने हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर व वहां के सांसदों व विधायकों का हरियाणा पहुंचने पर स्वागत किया।
जाहिर है एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए एक आदिवासी महिला दौपदी मुर्मू को प्रत्याशी बनाया गया है। 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा और 21 जुलाई को देश को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। आज की बैठक में प्रदेश बीजेपी के सभी विधायकों के मौजूद होने के चलते आने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भी रणनीति बनाई गई।
- Advertisement -