-
Advertisement
कोरोना काल में जान पर बनी-BJP धरना देने चली, हिमाचल के हर मंडल को हिदायत जारी
शिमला। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ( BJP state president and MP Suresh Kashyap) ने कहा कि इस कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में जहां मानव समाज एक- दूसरे की जान बचाने के लिए कार्यरत हैं,वहीं पश्चिम बंगाल( West Bengal) में तृणमूल कांग्रेस ( TMC)के उपद्रवी तत्व लगातार बीजेपी (BJP)के कार्यकर्ताओं पर आक्रमण और हिंसा कर रहे हैं। कई कार्यकर्ताओं की चुनाव के उपरान्त हत्या कर दी गई,हजारों की संख्या में कार्यकर्ता घायल हैं तथा पार्टी के कई कार्यालयों में तोड़-फोड़ तथा आगजनी की घटना हो रही है। यह लोकतंत्र का काला अध्याय तृणमूल कांग्रेस के द्वारा लिखा जा रहा है ।
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन की संभावनाओं के बीच शिमला में सर्वदलीय बैठक आज-जयराम पालमपुर से जुड़ेंगे
सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) ने उपरोक्त घटनाओं की निंदा की है तथा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा है कि प्रत्येक मंडल पर धरना का कार्यक्रम अगले दो दिन तक होना चाहिए, देशभर के कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरूद्ध उनके साथ खड़े हैं । कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हिमाचल प्रदेश के सभी मंडलों पर अधिकतम 20 की संख्या के साथ धरना दिया जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group