-
Advertisement
हिमाचल: चुनाव दृष्टिपत्र के लिए आम जनता से सुझाव लेगी बीजेपी, पहली बार गठित की समितियां
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनावों को लेकर प्रदेश बीजेपी (Himachal BJP) भी एक्टिव मोड़ में आ गईं है। मंगलवार को चुनावों से संबंधित तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यालय दीप कमल चक्कर में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गयाए जिसमें चुनावों के सफल प्रबंधन को लेकर पुरी रणनीति तैयार की गई और 17 विभागों का गठन कर उन्हें अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, समिति के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि आगामी चुनावों में प्रचार, मेनिफेस्टो, कार्यालय, पोस्टर, झंडा, रैली, टूर, मीडिया प्रबंधन सहित अन्य गतिविधियों को किस तरह से किया जाना है इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बहुत जल्द पीएम नरेंद्र मोदी भी एम्स के उद्घाटन के लिए बिलासपुर आने वाले हैं। बता दें कि हिमाचल में पहली बार बीजेपी ने इस तरह समितियों का गठन किया है। यह समितियां (Committees) चुनावों में अहम भूमिका निभाने वाली हैं। आज हुई बैठक में इस समिति के 17 विभागों के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें:अर्जुन ठाकुर विधायक बनने लायक नहीं-बीजेपी ने ही ऐसा खुले मंच से कह डाला
इसी तरह से बीजेपी चुनाव दृष्टिपत्र समिति की बैठक दीपकमल चक्कर में प्रो (डॉ) सिकंदर कुमार (Prof Sikander Kumar) की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि चुनाव दृष्टिपत्र के लिए सुझाव एकत्र करने के लिए वेब पोर्टल (Web Portal) बनाया जाएगा। यह पोर्टल पार्टी और आम जनता के बीच संपर्क को बेहतर बनाएगा। उन्होंने कहा कि हम समिति के सदस्यों के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रहे हैं जिसमें सदस्यों द्वारा प्राप्त सभी सुझावों को पोस्ट किया जाएगा। समिति विभिन्न राजनीतिक दलों के दृष्टिपत्र का आंकलन करने के लिए 12 सदस्यीय उपसमिति भी बनाएगी। हम सभी जिलों व 68 विधानसभा क्षेत्रों से सुझाव लेंगे। समिति सभी राजनीतिक दलों और मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे विभिन्न राज्यों के पूर्व दृष्टिपत्र का भी अध्ययन करेगी। यह एक व्यापक राजनीतिक अध्ययन होगा जो हमारे चुनाव दृष्टिपत्र को एक अत्यंत सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करेगा। प्रो सिकंदर कुमार ने कहा कि समिति के सभी सदस्यों को कार्य वितरण संसदीय,जिला व मण्डलवार दिया जाएगा। बीजेपी सभी मंडलों में सुझाव पेटियां भी लगाएगी और इस अभियान की गति को तेज करने के लिए मंडल स्तर पर 8 से 10 सदस्यों की टीम गठित की जाएगी। इस अभियान का नाम बीजेपी चुनाव दृष्टिपत्र समिति आपके द्वार होगा।
जिला और मंडल स्तर पर भी गठित की जाएंगी समिति
प्रो सिकंदर ने कहा कि समाज के सभी वर्गों जैसे मजदूर, शिल्पकार, व्यवसायी, ओबीसी, एससी, एसटी, कर्मचारी, महिला, सेब उत्पादक, टैक्सी यूनियन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, शिक्षाविद, पूर्व सैनिक और अन्य की बैठक बीजेपी मुख्यालय में होगी। हम समाज के सभी वर्गों से सुझाव लेंगे। सिकंदर ने कहा कि इसी तरह की समिति संसदीय, जिला और मंडल स्तर पर गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा चुनाव दृष्टिपत्र विशेष होगा और इसे गोल्डन दृष्टिपत्र के रूप में जाना जाएगा। जब एक आम आदमी किसी राजनीतिक दल का दृष्टिपत्र बनाने में शामिल होता है तो परिणाम अविश्वसनीय होता है। यह विजन दस्तावेज आम आदमी का विजन दस्तावेज होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group