-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग से की जाएगी मतदान प्रक्रिया की निगरानी
शिमला। हिमाचल में होने वाले उपुचनाव में होने वाली मतदान प्रक्रिया (Voting Process) की निगरानी इस बार वेब कास्टिंग (Web casting) द्वारा की जाएगी। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश सी. पालरासु ने दी। उन्होंने बताया कि मंडी लोकसभा तथा फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों में 50 फीसदी मतदान केंद्रों को वेबकास्टिंग के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। उप-निर्वाचन के लिए स्थापित कुल 2796 मतदान केंद्रों (Polling Stations) में से 1383 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग सुविधा उपलब्ध रहेगी।
यह भी पढ़ें:उपचुनावः बिक्रम का तंज- खुद को बड़ा नेता समझते हैं भवानी, पोस्टरों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नदारद
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने तथा मतदाताओं में विश्वास बहाली के दृष्टिगत सभी अतिसंवेदनशील (क्रिटिकल) अथवा संवेदनशील (वल्नरेबल), कुल मतदान केंद्रों के 50% जिनमें पूरक मतदान केंद्र भी शामिल हैं, इनमें से जो भी अधिक हो, उतने मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव: CM जयराम का आशा कुमारी पर पलटवार, जमानती लोग बड़ी-बड़ी बातें कह रहे हैं
इन निर्देशों की पालना तथा मतदान प्रक्रिया की प्रभावी निगरानी के उद्देश्य से मंडी (Mandi) संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्थापित 2365 मतदान केंद्रों में से 1168 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि फतेहपुर, अर्की व जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के उप-निर्वाचन के लिए स्थापित कुल 431 मतदान केंद्रों में स्थित 215 केंद्रों को वेबकास्टिंग से जोड़ा गया है। वेब-कास्टिंग के दौरान मतदान की गोपनीयता का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group