-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेट: 152 स्टाफ नर्सों और 76 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती को मंजूरी
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक में स्टाफ नर्सों (Staff Nurses) के 152 पदों को भरने के साथ ही महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (Women Health Workers) के 76 पद भरने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही प्रदेश में 76 मॉडल हेल्थ वेलनेस सेंटर-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विकसित करने को मंजूरी प्रदान की गई। कैबिनेट की बैठक में राज्य निर्वाचन विभाग में निर्वाचन कानूनगो के दस पदों को अनुबंध आधार पर भरने का निर्णय लिया गया। हिमाचल कैबिनेट बैठक (Himachal Cabinet Meeting) में कांगड़ा जिला के डाडासीबा में नया विकास खण्ड कार्यालय खोलने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 14 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में सोलन जिला के पट्टा में नया विकास खण्ड कार्यालय खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के 14 पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया। इसी तरह से जिला कुल्लू के नागरिक अस्पताल बंजार के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 35 पदों को सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group