-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेट बैठक आज : स्कूल खोलने,कर्मियों को नए वेतन के तीसरे विकल्प व बजट सत्र पर चर्चा
शिमला। हिमाचल में स्कूल (School) खोलने से लेकर कोरोना बंदिशों पर फैसला होगा। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक सचिवालय में सुबह 11 बजे शुरु होगी। जिसमें कई अहम फैसलों पर जयराम सरकार मुहर लगाएगी। कैबिनेट बैठक में सबसे बड़ा फैसला स्कूलों पर होगा। इसके अलावा प्रदेश में कोरोना पाबंदियों (Corona Restrictions) पर भी चर्चा होगी। मौजूदा समय में प्रदेश में 31 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) सहित फाइव-डे वीक व अन्य बंदिशें जारी हैं। इन बंदिशों में कल कुछ ढील मिलने के आसार हैं। हालांकि बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों व ओमिक्रोन पर भी चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बदली कैबिनेट बैठक की तिथि, जाने अब कब होगी और क्या हैं मुद्दे
कल सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में विधानसभा के बजट सत्र पर भी चर्चा होगी। चर्चा के बाद इसके प्रस्ताव को राज्यपाल को भेजा जाएगा। वहीं बैठक में कर्मचारियों के संशोधित वेतनमान का मामला जाएगा। हाल ही में सीएम ने कर्मचारियों को नया वेतनमान देने के लिए 2.25 और 2.59 के गुणकों के आधार पर वेतन तय करने का एलान किया। इन्हीं के आधार पर कर्मचारियों से विकल्प भी मांगे गए हैं। अब बेसिक वेतन और डीए में 15 फीसदी बढ़ोतरी का विकल्प दिया जा रहा है। इस बैठक में न्यू पेंशन स्कीम की कर्मचारियों को आ रही दिक्कतों के बारे में भी चर्चा होनी है।
बता दें कि शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर (Education Minister Govind Thakur) ने बीते दिनों प्रदेश में प्री प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा की बात कही थी। कैबिनेट से हरीझंडी मिलने के बाद शिक्षा विभाग में चार हजार प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती होगी। शिक्षा विभाग की ओर से तैयार प्रस्ताव के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित नर्सरी टीचर ट्रेनिंग और अर्ली चाइल्ड हुड केयर का कोर्स करने वालों को भर्ती में मौका दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group