-
Advertisement
हिमाचल में इस दिन होगी कैबिनेट बैठक, वीकेंड कर्फ्यू पर हो सकता है फैसला
शिमला। हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने 14 जनवरी को कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) बुलाई है। यह बैठक दोपहर अढ़ाई बजे सचिवालय में होगी। सीएम जयराम की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू पर फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि स्वास्थ्य सचिव की तरफ से इस बात का दावा किया गया था कि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण की स्थिति और भयानक हो सकती है। प्रदेश में आज और पिछले कल दो दिनों में ही अढ़ाई हजार से ज्यादा कोरोना (Corona) मामले सामने आ चुके हैं। जिसने स्वास्थ्य विभाग सहित प्रदेश सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। ऐसे में संक्रमण की इस चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार हिमाचल में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) लगाने पर फैसला ले सकती है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बर्फ में डूबे लाहुल सहित इन चार जिलों में दुकानें खोलने का समय तय, जाने
बता दें कि कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए जयराम सरकार ने पहले ही नाइट कर्फ्यू (Night Curfew)और सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी स्टाफ के साथ फाइव डे वीक व्यवस्था लागू कर दी है। इसके साथ सोशल गैदरिंग पर भी पाबंदी लगा दी है। बावजूद इसके प्रदेश में लगातार केसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस वजह से स्वास्थ्य विभाग (Health Department) और आपदा प्रबंधन सेल पहले ही सख्ती बढ़ाने की सिफारिश कर चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि 13 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश भर के 19 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक कर हालात पर चर्चा करेंगे। इसके बाद सरकार कैबिनेट बैठक में बंदिशों को लेकर बड़े फैसले ले सकती है। पर्यटकों को लेकर भी कुछ बंदिशें लगाने और विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…