- Advertisement -
शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक ( Himachal cabinet meeting)नए साल में 5 जनवरी, 2022 में होगी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक साढ़े दस बजे सचिवालय में होगी। इस बैठक में सरकार कुछ सख्त फैसले ले सकती है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बैठक में प्रदेश में बंदिशें लगाने संबंधी निर्णय लिए जा सकते हैं। इनमें नाइट कर्फ्यू आदि शामिल है। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में पुलिस कर्मी पे बैंड मामले पर भी चर्चा संभव है।
सीएम जयराम ठाकुर ने पिछले दिनों नए साल में सख्ती बरतने के संकेत दिए थे। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार नाइट कर्फ्यू लगा सकती है। इसके अलावा प्रदेश में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और पड़ोसी राज्य भी सख्त फैसले ले रहे हैं उसे देखते हुए हिमाचल में भी सख्ती बरती जा सकती है।
पुलिस कर्मी अपनी मांगों को लेकर सरकार से नाराज है। चुनावी वर्ष में सरकार उनकी नाराजगी दूर करने के लिए कुछ अहम फैसले ले सकती है।
- Advertisement -