-
Advertisement
हिमाचल कॉडर के आईपीएस अधिकारी तपन कुमार डेका बने इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर
हिमाचल कॉडर के आईपीएस अधिकारी तपन कुमार डेका को भारत सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो का डायरेक्टर लगाया है। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी तपन कुमार डेका की तैनाती को लेकर केंद्रीय कैबिनेट की अप्वॉइंटमेंट कमेटी ने आदेश जारी कर दिए है। वह अरविंद कुमार की जगह लेंगे, जिनका विस्तारित कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। वर्तमान में वे आईबीमें स्पेशल डायरेक्टर पद पर सेवारत्त थे। डेका को दो साल के लिए आईबी के प्रमुख नियुक्त किया गया है।डेका खुफिया ब्यूरो प्रमुख के पद पर 1 जुलाई 2022 से 1 जुलाई 2024 तक तैनात रहेंगे।
यह भी पढ़ें:ब्रेकिंगः राइडर की अधिसूचना जारी, कर्मचारियों पर मेहरबान हुई जयराम सरकार
जाहिर है कि मूल रूप से असम के रहने वाले तपन कुमार डेका हिमाचल कॉडर में सबसे सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं। राज्य में जब डीजीपी पद पर संजय कुंडू की ताजपोशी हुई है, उस दौरान भी डेका की हिमाचल वापसी के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन तपन डेका वापस नहीं आएं और लंबे समय से सेंटर डेपुटेशन पर डटे हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…