-
Advertisement
राजीव शुक्ला बोले, AAP सिर्फ छोटी-मोटी पार्टी, वोट तोड़ने का करती है काम
शिमला। नगर निगम व विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly elections) को लेकर आगामी रणनीति बनाने को लेकर शिमला में मंथन शुरू हो गया है। शिमला (Shimla) में आयोजित कांग्रेस की बैठक में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला शिमला पहुंचे। शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस को कोई ताकत हरा नहीं सकती। कांग्रेस नगर निगम व विधानसभा दोनों चुनावों को जीतेगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल बीजेपी ने चुनावों के लिए कसी कमर, 21 मार्च से यहां पर होगा मंथन
राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने कहा कि सोलन, पालमपुर नगर निगम चुनावों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। धर्मशाला नगर निगम (Dharamshala Municipal Corporation) में अगर तोड़ फोड़ न की जाती तो कांग्रेस की जीत तय थी। उन्होंने कहा कि नगर निगम व विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत निश्चित है। आम आदमी पार्टी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसी छोटी-मोटी ताकतें वोट (Vote) काटने के लिए आती रहती हैं। केजरीवाल हर राज्य में जाते रहते हैं, परंतु कांग्रेस को इससे फर्क नहीं पड़ता है। प्रदेश संगठन में बदलाव को लेकर शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बैठक कर सबके विचारों को सुना है। कांग्रेस र्हाइकमान ही इस पर फैसला लेगा।