-
Advertisement
Himachal: अभी कोरोना रिकवरी रेट 83 फीसदी के करीब, आज 440 केस-4,652 ठीक
शिमला। हिमाचल (Himachal) में राहत की बात यह है कि कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) बढ़ रहा है। वहीं, कोरोना डेथ रेट बढ़ना चिंता बना हुआ है। हिमाचल में अभी कोरोना रिकवरी रेट 82.95 फीसदी है। वहीं, डेथ रेट 1.51 फीसदी है। प्रदेश में आज अब तक कोरोना (Corona) के 440 मामले आए हैं। वहीं, 4,652 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। आज अब तक 27 लोगों की जान गई है। हमीरपुर में 8, सोलन में 7, कांगड़ा में 6, ऊना में चार व चंबा में दो की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 75 हजार 824 पहुंच गया है। अभी 27 हजार 280 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 45 हजार 854 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 2,665 है।
यह भी पढ़ें: Corona Update: 4142 की कोरोना से गई जान,अढ़ाई लाख से ज्यादा नए संक्रमित
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा (Kangra) में 168, हमीरपुर में 74, सिरमौर में 71, ऊना में 53, शिमला (Shimla) में 37, बिलासपुर में 27, चंबा में 6, सोलन में तीन व किन्नौर में एक मामला आया है। कांगड़ा के 1815, सिरमौर के 523, शिमला व सोलन (Solan) के 452-452, चंबा के 356, हमीरपुर में 332, मंडी के 293, ऊना के 292, कुल्लू के 109 व किन्नौर के 28 ठीक हुए हैं। कांगड़ा में 8,531, शिमला में 2,622, मंडी में 2,499, बिलासपुर में 2,319, सोलन में 2,166, सिरमौर में 2,147, हमीरपुर में 1,995, ऊना में 1,952, चंबा (Chamba) में 1,655, कुल्लू में 789, किन्नौर में 382 व लाहुल स्पीति में 223 एक्टिव केस हैं। कांगड़ा के 766, शिमला के 505, मंडी के 293, सोलन के 240, ऊना के 199, हमीरपुर (Hamirpur) के 197, सिरमौर के 147, कुल्लू (Kullu) के 121, चंबा के 99, बिलासपुर के 51, किन्नौर के 32 व लाहुल स्पीति के 15 लोगों की अब तक जान गई है।
यह भी पढ़ें: Himachal में महामारी घोषित हुआ ब्लैक फंगस, अधिसूचना जारी
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 2,941 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 295 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 2,640 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 6 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 377 पेंडिंग सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group