-
Advertisement
हिमाचलः बारिश और बर्फबारी के लिए हो जाएं तैयार, अगले तीन दिन बरसेंगे बादल
शिमला। बारिश (rain) और बर्फबारी (snowfall) के इंतजार में बैठे किसान-बागबानों का इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में प्रदेश में बारिश अैर बर्फबारी की संभावना जताई है। विभाग ने प्रदेश के उच्च पर्वतीय के कुछ भागों में 15 से 17 दिसंबर तक बारिश-बर्फबारी के आसार बताए हैं। वहीं, मध्य पर्वतीय कुछ भागों में 16 व 17 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान मैदानी भागों में मौसम साफ रहेगा। वहीं, 18 दिसंबर को सभी भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। उधर, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जनजातीय क्षेत्रों में कही जगह नदियां (rivers) और झीलें जमना शुरू हो गई हैं। न्यूनतम तापमान में कमी आने से प्रदेश सुबह और शाम के समय शीतलहर की चपेट में आ गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल, बारिश के कब है आसार, जानें यहां
केलांग (kelong) में न्यूनतम तापमान माइनस 4.6, कल्पा माइनस 4.0, मनाली माइनस 0.4, कुफरी 2.1, शिमला 2.7, भुंतर 1.8, सुंदरनगर 2.8, चंबा 5.5, धर्मशाला 4.2, ऊना 6.6, नाहन 11.1, पालमपुर 4.0, सोलन 1.2, कांगड़ा 5.8, मंडी 4.2, बिलासपुर 6.0, हमीरपुर 5.2, डलहौजी 1.9, जुब्बड़हट्टी 4.5 और पांवटा साहिब में 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, मंगलवार को दिनभर शिमला समेत अन्य भागों में मौसम साफ रहा। लाहुल-स्पीति जिला के लोगों को बर्फबारी के चलते दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां अभी भी कई सड़कें प्रभावित हैं। पीने के पानी की योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं। सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 22.0, कांगड़ा में 20.0, बिलासपुर में 19.5, भुंतर में 19.0, नाहन-सुंदरनगर में 18.7, हमीरपुर में 18.3, चंबा में 17.6, धर्मशाला में 16.6, शिमला में 12.6, कल्पा में 9.9, डलहौजी में 5.5 और केलांग में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page