-
Advertisement
सीएम जयराम के संकेत- कम नहीं हुए कोरोना के मामले तो बढ़ सकती हैं बंदिशें
शिमला। हिमाचल सरकार (Himachal Government) कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सतर्क है। अगर जल्द कोरोना (Corona) के मामले कम होते नजर नहीं आए सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) एक्शन लेंगे। इसके संकेत उन्होंने विधानसभा (Assembly) के मानसून सत्र (Monsoon) के दौरान दे दिए हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि तीसरी लहर (Third Wave) को रोकने के लिए सभी को सतर्क रहना पड़ेगा। जयराम ठाकुर ने विधानसभा में कहा कि लोगों को बचाना सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए अगर मामलों में गिरावट नहीं आई तो बंदिशें लगाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें: कल से हिमाचल आना नहीं होगा आसान, घर आने वालों को भी दिखाने होंगे डॉक्यूमेंट्स
सीएम जयराम ठाकुर ने सदन को बताया कि सरकार ने बाहरी राज्यों से हिमाचल प्रदेश आने वालों के लिए कोरोना की नेगेटिव सर्टिफिकेट व वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को अनिवार्य किया है। साथ ही बसें भी 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी। सीएम जयराम ठाकुर ने संकेत दिए हैं कि 15 अगस्त के बाद भीड़ को लेकर भी सख्ती की जा सकती है। इसमें भीड़ पर नियंत्रण, इंडोर और आउटडोर भीड़ की सीमा पर नियंत्रण करने पर फैसला लिया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…